नए साल में ही आएंगे छात्रों के प्राइवेट फॉर्म

मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में प्राइवेट फॉर्म का इंतजार नए वर्ष में ही खत्‍म हो जाएगा। यूनिवर्सिटी जनवरी के पहले हफ्ते में यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के...

हिन्दुस्तान टीम मेरठSat, 30 Dec 2017 02:08 AM
share Share

मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में प्राइवेट फॉर्म का इंतजार नए वर्ष में ही खत्म हो जाएगा। यूनिवर्सिटी जनवरी के पहले हफ्ते में यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कर देगी। मार्च में प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी इस बार गर्ल्स कॉलेज को छोड़कर किसी भी अन्य कॉलेज को स्वकेंद्र नहीं बनाएगी। छात्राओं की अधिक संख्या के बावजूद को-एड कॉलेजों के भी केंद्र बदले जाएंगे। पीजी कोर्स में यूनिवर्सिटी इस वर्ष केवल एडेड-राजकीय कॉलेजों में ही प्रथम वर्ष में पंजीकरण देने की तैयारी में है।

यूनिवर्सिटी में वर्ष 2018 की मुख्य परीक्षाओं के लिए यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म अभी ऑनलाइन नहीं हुए हैं। छात्र महीनेभर से इसका इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सेंटर और पंजीकरण को लेकर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही यूनिवर्सिटी प्राइवेट के पंजीकरण केंद्र बनाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार इस वर्ष पीजी कोर्स में 66 एडेड-राजकीय कॉलेजों को छोड़ किसी भी निजी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में पंजीकरण नहीं कराने की सिफारिश की गई है। हालांकि यह लागू होगी या नहीं, इस पर अंतिम फैसला बाकी है। प्रशासन के अनुसार गर्ल्स कॉलेजों को छोड़ किसी भी अन्य कॉलेज को स्वकेंद्र नहीं बनाया जाएगा। यूनिवर्सिटी के अनुसार यूजी-पीजी प्रथम वर्ष प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म एक-दो दिन में ही घोषित कर दिए जाएंगे।

परीक्षा फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन

यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में यूजी रेगुलर-प्राइवेट द्वितीय-तृतीय वर्ष तथा पीजी प्राइवेट द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है। छात्र रात 12 बजे तक अपने फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि यूनिवर्सिटी इन कोर्स के फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा सकती है।

65 केंद्रों पर होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं

नौ जनवरी से प्रस्तावित यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 65 केंद्रों पर होंगी। यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने नौ जिलों में कुल 14 नोडल सेंटर भी बनाए हैं। जल्द ही छात्रों के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

एलएलबी पंचम सेमेस्टर के पेपर में बदलाव

यूनिवर्सिटी ने एलएलबी पंचम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। पूर्व में नौ जनवरी को प्रस्तावित पेपर अब 12 जनवरी को, 11 जनवरी का 17 को, 13 जनवरी का 20 को, 16 जनवरी का 23 जनवरी को और 18 जनवरी को होने वाला पेपर अब 27 जनवरी को होगा। दस से एक बजे तक होने वाले इन पेपर का संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें