Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsProtests Erupt Over Mukesh s Murder in Hastinapur Demands for Arrest of Accused
हस्तिनापुर से आए लोगों ने एसएसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
Meerut News - शुक्रवार को हस्तिनापुर से आए लोगों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नाली के विवाद में दबंगों ने मुकेश की हत्या कर दी। पुलिस ने अभी तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जो...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 14 Sep 2024 01:01 AM
शुक्रवार को हस्तिनापुर से आए लोगों ने एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि नाली के विवाद में दबंगों ने मुकेश की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। हत्यारोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। गुरुवार को काफी लोग हस्तिनापुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी आफिस पहुंचे। शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 8 सितंबर को नाली के विवाद में गांव के दबंग लोगों ने मुकेश पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। सिर से ज्यादा खून बहने पर उनकी मौत हो गई। हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं। एसएसपी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।