डॉ.अंबेडकर का चित्र गायब होने पर हंगामा
बीएसए दफ्तर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र गायब होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने चित्र वापस लगाने की मांग की और जांच कर कार्रवाई...
बीएसए दफ्तर में कथित रूप से डॉ.भीमराव अंबेडकर का चित्र गायब होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक महासंघ ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। संघ ने दावा किया कि दफ्तर में पहले डॉ.अंबेडकर का चित्र लगा था, लेकिन गुरुवार को जब वे पहुंचे तो यह गायब था। महासंघ एवं एससी-एसटी शिक्षक संघ ने आपत्ति जताते हुए दुबारा से डॉ.अंबेडकर का चित्र लगवाया। महासंघ ने बीएसए से जांच करते हुए चित्र हटाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की। जिला महामंत्री डॉ.छोटूराम, जिला संयुक्त मंत्री डॉ.कमल स्वरूप, रतन सिंह, विकेश, राजकुमार, सुनील, अरविंद कुमार, सन्नी कपूर, भरतवीर, सूरजमल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।