मेरठ: मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी को लेकर सपाइयों में आक्रोश, प्रदर्शन किया
Meerut News - मेरठ में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। सपाइयों ने जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और अन्य...
मेरठ। विधानसभा में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सपाइयों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को सपाइयों ने जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि जुलूस निकालकर पार्टी की ओर से कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। कहा कि जिस तरह से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर टिप्पणी की गई है वह बर्दाश्त योग्य नहीं है। इस मौके पर जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, सरदार जीतू सिंह नागपाल, रविंद्र प्रेमी, नेहा गौड़, संगीता राहुल, मृदुला यादव रहीं। दूसरी ओर, सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी एवं जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने भी आक्रोश जताया। सपा नेत्री नेहा गौड़, संगीता राहुल ने कहा कि टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।