चिता पर लेटे किसान के लिए प्रशासन किया टेंट का इंतजाम, 6 को महापंचायत
Meerut News - मोहिउद्दीनपुर और मवाना गन्ना समिति चुनाव में डेलीगेट नामांकन पत्रों के खारिज होने के विरोध में भाकियू का धरना जारी है। 96 वर्षीय किसान दलबीर सिंह ने डीएम से मिलने की मांग को लेकर चिता पर लेट गए। भूख...
मोहिउद्दीनपुर और मवाना गन्ना समिति चुनाव में डेलीगेट नामांकन पत्रों के खारिज किए जाने के विरोध में परतापुर थाने में चल रहा भाकियू का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। चिता पर लेट सिसौला निवासी 96 वर्षीय किसान दलबीर सिंह दूसरे दिन भी डीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे। धूप होने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके लिए टेंट का इंतजाम किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसानों को न्याय नहीं मिलने के विरोध में बाबा दलबीर सिंह ने बुधवार को अपनी चिता लगा ली और जिलाधिकारी से मिलने की मांग की। लेकिन जिलाधिकारी को बुजुर्ग किसान से मिलने का समय नहीं है। रात भर बाबा दलबीर सिंह खुले आसमान के नीचे लेटे रहे और दोपहर 12 बजे तक कड़ी धूप में। 12:30 बजे पुलिस ने उनके ऊपर टेंट लगा दिया जिसका किसानों ने विरोध किया।
आमरण अनशन पर बैठे किसान की हालत खराब
भूख हड़ताल पर बैठे बाबा विजयपाल घोपला का स्वास्थ काफी गिर गया है। वहीं अरुण मवाना का भी भी वजन भी आठ किलो कम हो गया है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान समाधान लेकर उठेगा न किसी प्रलोभन में आयेगा।
छह को होगी महापंचायत
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि 6 अक्टूबर को बाबा टिकैत की जयंती पर लखनऊ गन्ना भवन पर पंचायत है। मेरठ से भी प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पंचायत में जाएगा। परतापुर थाने पर भी बाबा टिकैत को नमन करके हवन किया जाएगा और महापंचायत की जाएगी। कार्यसमिति की अध्यक्षता मेजर चिंदोड़ी ने की और संचालन हर्ष चहल ने किया। इस दौरान सतबीर सिंह, सनी प्रधान, सुनील, कृष्णपाल, मनोज शर्मा, रामफल गुर्जर, सुरेंद्र सिंह, अमरपाल, ललित, मुन्नू, अंशुल, यशपाल, हरिओम शर्मा, अर्जुन, धीरज, विपिन, अमित कुंडू, इंद्रपाल मलिक, गुरदर्शन, सुनील आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।