Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठProtests Continue Against Rejection of Delegate Nominations in Mohiuddinpur and Mawana Sugar Committee Elections

चिता पर लेटे किसान के लिए प्रशासन किया टेंट का इंतजाम, 6 को महापंचायत

मोहिउद्दीनपुर और मवाना गन्ना समिति चुनाव में डेलीगेट नामांकन पत्रों के खारिज होने के विरोध में भाकियू का धरना जारी है। 96 वर्षीय किसान दलबीर सिंह ने डीएम से मिलने की मांग को लेकर चिता पर लेट गए। भूख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 4 Oct 2024 12:40 AM
share Share

मोहिउद्दीनपुर और मवाना गन्ना समिति चुनाव में डेलीगेट नामांकन पत्रों के खारिज किए जाने के विरोध में परतापुर थाने में चल रहा भाकियू का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। चिता पर लेट सिसौला निवासी 96 वर्षीय किसान दलबीर सिंह दूसरे दिन भी डीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे। धूप होने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके लिए टेंट का इंतजाम किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसानों को न्याय नहीं मिलने के विरोध में बाबा दलबीर सिंह ने बुधवार को अपनी चिता लगा ली और जिलाधिकारी से मिलने की मांग की। लेकिन जिलाधिकारी को बुजुर्ग किसान से मिलने का समय नहीं है। रात भर बाबा दलबीर सिंह खुले आसमान के नीचे लेटे रहे और दोपहर 12 बजे तक कड़ी धूप में। 12:30 बजे पुलिस ने उनके ऊपर टेंट लगा दिया जिसका किसानों ने विरोध किया।

आमरण अनशन पर बैठे किसान की हालत खराब

भूख हड़ताल पर बैठे बाबा विजयपाल घोपला का स्वास्थ काफी गिर गया है। वहीं अरुण मवाना का भी भी वजन भी आठ किलो कम हो गया है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की किसान समाधान लेकर उठेगा न किसी प्रलोभन में आयेगा।

छह को होगी महापंचायत

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि 6 अक्टूबर को बाबा टिकैत की जयंती पर लखनऊ गन्ना भवन पर पंचायत है। मेरठ से भी प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पंचायत में जाएगा। परतापुर थाने पर भी बाबा टिकैत को नमन करके हवन किया जाएगा और महापंचायत की जाएगी। कार्यसमिति की अध्यक्षता मेजर चिंदोड़ी ने की और संचालन हर्ष चहल ने किया। इस दौरान सतबीर सिंह, सनी प्रधान, सुनील, कृष्णपाल, मनोज शर्मा, रामफल गुर्जर, सुरेंद्र सिंह, अमरपाल, ललित, मुन्नू, अंशुल, यशपाल, हरिओम शर्मा, अर्जुन, धीरज, विपिन, अमित कुंडू, इंद्रपाल मलिक, गुरदर्शन, सुनील आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें