महिला डॉक्टर से दरिंदगी में हत्यारों को फांसी की मांग
Meerut News - कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में युवाओं और नर्सिंग स्टाफ ने कैंडल मार्च निकाला। हत्यारोपियों को फांसी की मांग की गई। गंगानगर में मवाना रोड से कसेरूबक्सर चौपले तक मार्च निकाला...
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में रविवार की देर शाम युवाओं और नर्सिंग स्टाफ कैंडल मार्च निकाला। नारेबाजी करते हुए हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। नर्सिंग स्टाफ और गंगानगर के सैकड़ों युवाओं ने रविवार की शाम मवाना रोड पर एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने गंगानगर मेन डिवाइडर रोड से कसेरूबक्सर चौपले तक कैंडल मार्च निकाला। चौपले पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए महिला डॉक्टर को श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर सुमित चपराना, सुमित बैंसला, ऋषि शर्मा, कनिशक उर्फ कौकी, शिवा जैन, सौरभ, सुमित, मोनिका पंवार, महिला पंवार अभिषेक, जयंत तोमर, शेखर आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।