Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsProtest at Meerut Police Office Over Allegations Against Local Police

नारेबाजी पर एसएसपी का पारा चढ़ा, जमकर फटकारा

Meerut News - मेरठ में कुछ लोगों ने पुलिस ऑफिस में नारेबाजी की, जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें फटकार लगाई। धरने के बाद एसपी देहात ने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। मामला एक किसान पर हमले और पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 1 March 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
नारेबाजी पर एसएसपी का पारा चढ़ा, जमकर फटकारा

मेरठ। पुलिस आफिस में शुक्रवार सुबह नारेबाजी करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। एसएसपी ने उन्हें फटकार लगाकर वापस भेज दिया। कक्ष से बाहर निकलकर यह लोग परिसर में ही धरने पर बैठ गए। काफी देर गहमागहमी होती रही। बाद में एसपी देहात उनके बीच पहुंचे और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना खत्म कराया। जानी थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ ग्रामीण शुक्रवार सुबह पुलिस आफिस पहुंचे और परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने जानी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। शोर शराबा बढ़ा तो फरियादियों की सुनवाई में व्यस्त एसएसपी डा. विपिन ताडा का पारा चढ़ गया। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। जैसे ही कुछ लोग अंदर पहुंचे एसएसपी ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। नेतृत्व करने वालों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कप्तान की नाराजगी पर वार्ता के लिए पहुंचे लोग बाहर आकर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा ने उनसे वार्ता की। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त कराया।

---

यह था पूरा मामला

सिसौला खुर्द गांव में 26 फरवरी को दूसरे पक्ष के लोगों ने किसान के घर में घुसकर हमला बोल दिया था। आरोप है कि जानी पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर आरोपियों का महज शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर मामले को सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास का आरोप लगाया और उसे ही जेल भेजने की धमकी दे डाली। इसी की शिकायत लेकर कुछ लोग एसएसपी आफिस पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें