Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsProtest at CCSU Teachers Fast Against University Administration s Neglect

कैंपस में मौन व्रत, भूख हड़ताल का ऐलान

Meerut News - ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष डॉ. मौजपाल सिंह ने सीसीएसयू कैंपस में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने उपवास का ऐलान किया है। वे विवि प्रशासन पर कॉलेज शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 7 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईफुक्टो) के उपाध्यक्ष डॉ. मौजपाल सिंह ने आठ जनवरी को सीसीएसयू कैंपस स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने एक दिन के उपवास पर बैठने का ऐलान किया है। डॉ. मौजपाल सिंह के अनुसार, विवि प्रशासन कॉलेज शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, जबकि वहां भी प्रोफेसर हैं। डॉ. मौजपाल ने विवि प्रशासन पर कैंपस के प्रोफेसर को सीमा से परे जाते हुए वरीयता देने के आरोप लगाए। उपाध्यक्ष के अनुसार विवि स्तर पर कॉलेज शिक्षकों के विभिन्न प्रस्ताव लंबित हैं और महीनों बाद भी उनका समाधान नहीं हो सका है। उपाध्यक्ष के अनुसार वह सुबह दस बजे शाम चार बजे तक धरने पर रहेंगे। वहीं, अक्षय बैंसला ने छात्रों के साथ कैंपस में 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन का ऐलान किया है। अक्षय के अनुसार पहले दिन धरना-प्रदर्शन होगा जबकि दूसरे दिन हवन करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। तीसरे दिन कैंपस में विवि जगाओ पैदल मार्च निकाला जाएगा। पैदल मार्च मुद्दों का समाधान नहीं होने तक लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें