पल्लवपुरम में अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध
पल्लवपुरम फेज प्रथम की डबल स्टोरी में लोगों द्वारा घरों के बाहर अवैध निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाने गई नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम को विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि फेज प्रथम के सीएल...
पल्लवपुरम फेज प्रथम की डबल स्टोरी में लोगों द्वारा घरों के बाहर अवैध निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाने गई नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम को विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि फेज प्रथम के सीएल पाकेट में गई टीम लोगों को चेतावनी देकर लौट गई।
पल्लवपुरम फेज प्रथम स्थित डबल स्टोरी में रहने वाले लोगों ने घरों के बाहर पशुओं के लिए खोर बनाने व टीन शेड आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है। इस मामले की शिकायत पर बुधवार दोपहर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ रिटायर्ड कर्नल शक्ति सिंह, सुपरवाइजर सुदर्शन, निरीक्षक विपिन कुमार व पटवारी रुद्रेश व राजकुमार थे। टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की तो कुछ ही देर में कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए और टीम का विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख नगर निगम की टीम वापस लौट गई। इसके बाद टीम फेज प्रथम स्थित सीएल पाकेट पहुंची और वहां लोगों द्वारा घरों के बाहर जाली लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी देकर लौट गए। निरीक्षक विपिन कुमार का कहना है कि अवैध अतिक्रमण को हर हाल में हटवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।