पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया
Meerut News - मेरठ में, अटेवा के आह्वान पर राजकीय नर्सेज संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारी और कई कर्मचारी...

मेरठ। एनपीएस, यूपीएस के विरोध में अटेवा के आह्वान पर राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सभी राजकीय नर्सेज संघ के सदस्य मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पीएमएसवाई भवन पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। अध्यक्ष शर्ली भंडारी, मंडल अध्यक्ष कौशल्या गौतम, जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा, बबीता गोस्वामी, प्रीति सिंह, माधवी अग्रवाल, ज्योति चंदेला, रश्मि त्रिवेदी, महासंघ अध्यक्ष कपिल राणा, विकास चौहान, उर्मिला, सुमन, शिवानी चौधरी, रेखा पाल, खुशबू सक्सेना, सपना आदि रहे।
पुरानी पेंशन बहाल हो
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में मंगलवार को यूपीएस काला कानून लागू किए जाने का विरोध-प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज परिसर में किया। कर्मचारी नेता यदवीर सिंह महामंत्री के नेतृत्व में नारेबाजी की गई। अखिलेश वर्मा, खेमकरण यादव, रमन कुकरेती, मनोज प्रजापति, विशम्भरनाथ वर्मा, अनिल धवन, किशन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।