Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut Newsprogram in bk maheswari school

काव्य पाठ में प्रतिष्ठा-आलिया रहीं विजेता

Meerut News - सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज सरायलाल दास में सोमवार को संस्थापक व शिक्षा प्रेमी स्व. सेठ बालकिशन दास माहेश्वरी की स्मृति में काव्य पाठ प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 24 Sep 2019 02:03 AM
share Share
Follow Us on

सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज सरायलाल दास में सोमवार को संस्थापक व शिक्षा प्रेमी स्व. सेठ बालकिशन दास माहेश्वरी की स्मृति में काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई।

प्रबंध समिति के मंत्री नरेश माहेश्वरी और प्रधानाचार्या सुषमा गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कबीर, मीरा, सूरदास, मैथिलीशरण गुप्त, अटल बिहारी वाजपेयी, कविता तिवारी, कुमार विश्वास, भूषण, अनामिका अंबर आदि कवियों के गणवेश में काव्य पाठ किया। भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा ने गीता के श्लोक का पाठ करके वाहवाही लूटी। निर्णायक में कवि डॉ. सुमनेश सुमन, ऋचा जोशी रहे। संचालन संयोजिका संध्या कुश और अध्यक्षता प्रबंध समिति के मंत्री नरेश माहेश्वरी ने की। प्रधानाचार्या सुषमा गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रबंध समिति उपाध्यक्ष अनिल शारदा, राजेश भट्टर, देवेंद्र भट्टर, प्रदीप केला, डॉ. विनोद राठी, डॉ. संगीता सिंह, मंजु विश्नोई, शबाना, सना भारती, पूनम माहेश्वरी, प्रियंका, पूजा शर्मा, रितु कुमार, अलका शर्मा, निर्मला पूनिया आदि रहे। प्रतियोगिता की विजेता सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रतिष्ठा शर्मा और आलिया खान ने व्यक्तिगत रूप से प्रथम और टीम के रूप में त्रिशला देवी कन्या इंटर कॉलेज मेरठ की टीम ने चल वैजयंती पर अपना कब्जा किया। तृतीय पुरस्कार काजल ने प्राप्त किया। अदिति, जाह्नवी, आकांक्षा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें