Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPrimary School Teacher Fight Assault Incident in Mavana Khurd

मवाना खुर्द प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुईं बेहोश

मवाना खुर्द प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुई बेहोश मवाना खुर्द प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुई बेहोश

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 12:39 AM
share Share

मवाना खुर्द स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक की मुख्य अध्यापिका और सहायक अध्यापिका के बीच गुरुवार को झड़प हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। सहायक शिक्षिका बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। अन्य शिक्षिकाओं ने उन्हें संभाला। ग्राम प्रधान पति शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने स्कूल परिसर में हुई घटना से डीएम, बीएसए, एबीएसए को अवगत करा दिया है। बताया गया है कि मवाना खुर्द स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक की मुख्य अध्यापिका रीता बंसल के साथ उनके पति करीब दस बजे स्कूल पहुंचे। वहां सहायक शिक्षिका गति अग्रवाल, रफत खान दुर्रानी, एकता अग्रवाल मौजूद थीं। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य अध्यापिका रीता बंसल के पति ने स्कूल में आते ही गालियां देनी शुरू कर दी। शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया। आरोप है कि मुख्य अध्यापिका की सहायक शिक्षिका गति अग्रवाल के साथ झड़प हो गई। गति अग्रवाल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने घटना के फोटो व वीडियो डीएम, बीएसए और एबीएसए को भेज दी। बीएसए आशा चौधरी ने मामले की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार से मांगी। ग्रामीणों ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षिका से पूछताछ की तो उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। मवाना खुर्द पुलिस चौकी से पहुंची पुलिस ने शिक्षिकाओं से घटना की जानकारी ली और लौट गई।

मुख्य अध्यापिका के पति के खिलाफ दी तहरीर

मवाना खुर्द निवासी आकाश त्यागी ने मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर मुख्य अध्यापिका के पति के खिलाफ तहरीर दी है। आकाश त्यागी ने मुख्यमंत्री पोर्टल और तहसील समाधान दिवस पर शिकायत की है।

बीएसए ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण

बीएसए आशा चौधरी ने गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया के साथ तहसील रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा छह व सातवीं की छात्राओं से सवाल पूछे। विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका ने बताया कि उन्होंने कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर में कक्षा नौ और दसवीं की छात्राओं के लिए बने छात्रावास का निरीक्षण किया। शासन से इस छात्रावास को जल्द शुरू करने के निर्देश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें