तीसरी लहर की तैयारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड बेड शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के तैयारियां तेज कर दी है। सीएचसी किठौर, सरधना, मवाना, पांचली, हस्तिनापुर में 70 कोविड के नए बेड...
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के तैयारियां तेज कर दी है। सीएचसी किठौर, सरधना, मवाना, पांचली, हस्तिनापुर में 70 कोविड के नए बेड तैयार कर दिए हैं। इनमें से सधरना, हस्तिनापुर में कोविड पॉजिटिव दो मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। सरधना सीएचसी में भर्ती मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
अब जिले के सभी अस्पताल में कोविड बेड
विभाग को लगातार सूचना मिल रही है कि नॉन कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इन मरीजों को नॉन कोविड मरीजों के साथ ही भर्ती किया जा रहा है। इसकी वजह से अन्य मरीज, तीमारदार और अस्पताल स्टाफ में कोरोना का संक्रमण फैलने का लगातार खतरा बना हुआ है। इसकी रोकथाम के लिए अब जिले के सभी नॉन कोविड अस्पताल में कुछ बेड को कोविड के लिए रिजर्व किया जा रहा है।
42 कोविड अस्पताल
अभी जिले में 42 कोविड अस्पताल संचालित हो रहे हैं। तीसरी लहर को देखते हुए अब सभी कोविड अस्पतालों में कोविड बेड तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पांच सीएचसी पर कोविड बेड तैयार कर दिए गए हैं। इनमें कोविड पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाने लगा है। इनमें ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं का बढ़ाया जा रहा है। इनकी रंगाई-पुताई, साफ-सफाई का कार्य भी तेजी पर है।
- डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।