कोरोना के खौफ में गर्भवती, डिलीवरी के लिए एएनएम से कर रहे संपर्क
कोरोना वायरस के खौफ से गर्भवती महिलाएं अस्पताल जाने से घबरा रही हैं। ऐसे में वह अपने ही क्षेत्र की एएनएम से संपर्क कर डिलीवरी के लिए समय मांग रही...
कोरोना वायरस के खौफ से गर्भवती महिलाएं अस्पताल जाने से घबरा रही हैं। ऐसे में वह अपने ही क्षेत्र की एएनएम से संपर्क कर डिलीवरी के लिए समय मांग रही हैं।
डोली ने बताया कि डिलीवरी के लिए आखिरी महीना चल रहा है। शहर में कोविड का प्रकोप बढ़ता देख घबराहट हो रही है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं, मरीजों की मारामारी है। ऐसे में बच्चों को लेकर चिंता बनी हुई है। जानी में ही एएनएम हैं, जिससे डिलीवरी के लिए बात की है। वहीं नेहा ने बताया कि डिलीवरी को लेकर बहुत चिंतित है। सरकारी अस्पताल की जिस प्रकार खबरें आ रही हैं ऐसे में वहां डिलीवरी कराना खतरे से भरा है। गांव की डॉक्टर से उनके क्लीनिक पर डिलीवरी कराएंगे। जानी निवासी एएनएम संतोष ने बताया कि अस्पताल से रिटायर हूं, इसलिए जानी में ही खुद का क्लीनिक खोला हुआ है। डिलीवरी के लिए फोन आ रहे हैं। अब तक पांच डिलीवरी कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।