Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPower Supply Disruption Sparks Outrage Among Entrepreneurs in Partapur Industrial Area

बिजली संकट से परेशान उद्यमी बोले, एक्सईएन को सौंप दो उद्योगों की चाबी

बारिश के कारण परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे उद्यमियों में रोष फैल गया है। गुरुवार को उद्यमियों ने बिजलीघर का घेराव किया और समस्या का समाधान न होने पर धरने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:40 PM
share Share

बारिश के चलते शहर की बिजली आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है। परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में तीन दिन से बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से उद्यमियों में भारी रोष है। गुरुवार को गुस्साए उद्यमियों ने बिजलीघर का घेराव किया, वहां पहुंचे अधिशासी अभियंता प्रशांत कांत का घेराव कर उन्हें उद्योगों की चाबी सौंपने का एलान कर दिया। प्रशांत कांत ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर बिजली संकट का समाधान करा दिया जाएगा। उद्योगपुरम तृतीय के उद्यमी एसपी मिश्रा व संदीप गर्ग गुरुवार को उद्यमियों के साथ उद्योगपुरम बिजलीघर पहुंचे और हंगामा करते हुए बिजली अफसरों से कहा कि 72 घंटे से उद्योगपुरम तृतीय में विद्युत आपूर्ति ठप है। जब उद्यमी समय से बिजली बिल भरते हैं तो उद्योगों को बिजली आपूर्ति क्यों नहीं की जा रही है। उद्यमी एसपी मिश्रा ने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दो दिन बाद उद्यमी बिजलीघर पर धरना देंगे। एक्सईएन ने उद्यमियों को समस्याओं के समाधान के लिए दो दिन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उद्यमी अध्यक्ष संदीप गर्ग, अश्वनी सिंघल, डॉ. अमित पाल, मोहम्मद उमर, पंकज गोयल, हाजी नफीस, देवेंद्र, आरपी मिश्रा, उमेश शर्मा सहित सैकडों उद्यमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें