Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPower Outages Disrupt Karwa Chauth Celebrations in Urban and Rural Areas

करवा चौथ पर भी बिजली संकट

Meerut News - करवा चौथ पर शहर और देहात में बिजली की आपूर्ति में कमी आई। मेंटीनेंस और फॉल्ट के कारण कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। लोग पावर कारपोरेशन के खिलाफ आक्रोशित हैं, जबकि त्योहार के दौरान निर्बाध बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 21 Oct 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on

करवा चौथ के मौके पर भी शहर और देहात में शेड्यूल के मुताबिक पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई। शहर के कई इलाकों में मेंटीनेंस एवं आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों के चलते घंटों बिजली गुल रही। जबकि देहात क्षेत्र में फाल्ट के कारण निर्बाध बिजली आपूर्ति में दिक्कत आई। बिजली संकट को लेकर लोगों में पावर कारपोरेशन के खिलाफ आक्रोश है। औद्योगिक क्षेत्र उद्योगपुरम इलाके में रविवार को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि इस इलाके में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आरडीएसएस के तहत बिजली सदृढ़ीकरण कार्य कराए गए। इसके लिए पूर्व में ही शटडाउन प्रस्तावित किया गया था। दूसरी और शहर में भी कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया। कुछ इलाकों में फाल्ट के चलते भी कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

देहात क्षेत्र में भी कई इलाकों में बिजली अनापूर्ति के चलते लोग परेशान रहे। मेडिकल उपकेंद्र से गढ़ रोड फीडर पर कुछ इलाकों में भी दिन भर बिजली समस्या से हजारों उपभोक्ता परेशान रहे। लोगों का कहना है कि एक तरफ पावर कॉरपोरेशन की ओर से त्योहार के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर हकीकत यह है कि त्योहार के मौके पर बिजली आपूर्ति सर्वाधिक लड़खड़ा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें