Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPower failure in Kidwai Nagar of Lisadi Gate for 30 hours

लिसाड़ी गेट के किदवईनगर में 30 घंटे से बिजली गुल

लिसाड़ी गेट इलाके के किदवईनगर समेत कई मोहल्लों में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। लोग पानी तक को तरस गए। क्षेत्र के लोगों ने बिजली संकट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 17 Feb 2021 03:25 AM
share Share

लिसाड़ी गेट इलाके के किदवईनगर समेत कई मोहल्लों में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। लोग पानी तक को तरस गए। क्षेत्र के लोगों ने बिजली संकट की जानकारी के लिए बिजलीघर, अफसरों और कर्मचारियों को फोन किए, लेकिन आरोप है कि कॉल रिसीव नहीं हुई। लोगों ने हंगामा किया, तब जेई ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बुधवार को बदला जाएगा, तब बिजली आपूर्ति चालू होगी।

लिसाड़ी गेट इलाके के किदवईनगर के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे से बिजली आपूर्ति गुल है। मंगलवार देर रात तक आपूर्ति बाधित थी। इधर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी नासिर सैफी का भी कहना है कि उन्होंने जेई व अन्य बिजली कर्मियों को लगातार कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। बिजली कर्मचारियों ने बाधित बिजली की सूचना आला अधिकारियों को भी नहीं दी। अधिशासी अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण बिजली आपूर्ति गुल है। बुधवार को ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति सुचारु कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें