लिसाड़ी गेट के किदवईनगर में 30 घंटे से बिजली गुल
लिसाड़ी गेट इलाके के किदवईनगर समेत कई मोहल्लों में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। लोग पानी तक को तरस गए। क्षेत्र के लोगों ने बिजली संकट की...
लिसाड़ी गेट इलाके के किदवईनगर समेत कई मोहल्लों में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। लोग पानी तक को तरस गए। क्षेत्र के लोगों ने बिजली संकट की जानकारी के लिए बिजलीघर, अफसरों और कर्मचारियों को फोन किए, लेकिन आरोप है कि कॉल रिसीव नहीं हुई। लोगों ने हंगामा किया, तब जेई ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बुधवार को बदला जाएगा, तब बिजली आपूर्ति चालू होगी।
लिसाड़ी गेट इलाके के किदवईनगर के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे से बिजली आपूर्ति गुल है। मंगलवार देर रात तक आपूर्ति बाधित थी। इधर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी नासिर सैफी का भी कहना है कि उन्होंने जेई व अन्य बिजली कर्मियों को लगातार कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। बिजली कर्मचारियों ने बाधित बिजली की सूचना आला अधिकारियों को भी नहीं दी। अधिशासी अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण बिजली आपूर्ति गुल है। बुधवार को ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति सुचारु कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।