Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPower Corporation Offers Relief to Consumers with Outstanding Dues

अधिक बकाये पर दी आंशिक भुगतान की सुविधा

पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। उपभोक्ता अब अधिक बकाये की स्थिति में आंशिक भुगतान कर सकते हैं। उन्हें दो श्रेणियों में बांटा गया है: 10% और 25% का भुगतान जरूरी होगा। एमडी ने निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 24 Nov 2024 08:25 PM
share Share

पावर कारपोरेशन ने अधिक बकाये वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है। अधिक बकाये की स्थिति में उपभोक्ता आंशिक भुगतान कर सकते हैं। पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को दो श्रेणी में बांटा है। एक श्रेणी में दस फीसदी और दूसरे श्रेणी में 25 फीसदी आंशिक भुगतान करना जरूरी होगा। एमडी पीवीवीएनएल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा है कि आंशिक भुगतान करने वाले उपभोक्ता को दी जाने वाली रसीद पर बिल धनराशि और आंशिक भुगतान धनराशि दोनों अंकित की जाएंगी। साथ ही स्पष्ट किया है कि बकाये पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। उधर, मुख्य अभियंता यदुनाथ राम और अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया अदा करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें