Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPoor Fayyaz Ali Primary School 39 s dilapidated building may collapse at any moment

किसी भी क्षण गिर सकता है पूर्वा फैय्याज अली प्राइमरी स्कूल का जर्जर भवन

पूर्वा फैय्याज अली स्थित प्राइमरी पाठशाला का भवन बेहद जर्जर हालत में है। यह किसी भी क्षण हादसे का सबब बन सकता है। अफसरों की इसकी शिकायत की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 8 Jan 2021 03:19 AM
share Share

पूर्वा फैय्याज अली स्थित प्राइमरी पाठशाला का भवन बेहद जर्जर हालत में है। यह किसी भी क्षण हादसे का सबब बन सकता है। अफसरों की इसकी शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब स्कूल के पुन: निर्माण की उम्मीद जगी है।

शहरी क्षेत्र का प्राइमरी विद्यालय पूर्वा फैय्याज अली की हालत को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर सरकार तक को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जर्जर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका भवन बारिश में किसी भी क्षण गिर सकता है। हालांकि यहां से स्कूल को स्थानांतरित किया जा चुका है, लेकिन जर्जर भवन हादसे का सबब बन सकता है। मुख्यमंत्री ने जर्जर स्कूलों की दशा सुधारने के निर्देश दिए तो इस स्कूल के भी पुन: निर्माण की उम्मीद जगी है। लोगों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि वह जर्जर भवन के पुन: निर्माण का प्रस्ताव तैयार करा सरकार को भेजें। दूसरी ओर, उर्दू टीचर एसोसिएसन की ओर से अली हैदर रिजवी ने भी विद्यालय के पुन: निर्माण कराए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें