Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPoor Air Quality in West UP Meerut Records AQI of 273

प्रदूषण की मार : वेस्ट यूपी में सबसे खराब मेरठ की हवा

उखड़ रही लोगों की सांसें, आंखों से टपक रहा पानी, एक्यूआई 300 तक पहुंचा -मेरठ

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 24 Nov 2024 08:26 PM
share Share

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जिलों में रविवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में वेस्ट यूपी की सबसे खराब हवा मेरठ में रिकार्ड हुई। मेरठ में एक्यूआई 273 रिकार्ड हुआ। 24 घंटे में एक-दो बार एक्यूआई 300 तक भी पहुंचा। वेस्ट यूपी में गाजियाबाद का एक्यूआई 252 और हापुड़ का 251 रिकार्ड हुआ, जो खराब श्रेणी में है। रविवार सुबह से मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों की हवा खराब श्रेणी में रही। शाम को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में वेस्ट में मेरठ की हवा को सबसे खराब बताया गया है। मेरठ के साथ बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर का एक्यूआई भी रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटे में मेरठ का एक्यूआई 273, बुलंदशहर का 235, हापुड़ 251, मुजफ्फरनगर 231 रिकार्ड हुआ। हालांकि शाम को सभी स्थानों का एक्यूआई 300 के आसपास पहुंच गया।

वेस्ट यूपी के शहरों का एक्यूआई (24 घंटे में)

शहर एक्यूआई

मेरठ 273

गाजियाबाद 252

हापुड़ 251

ग्रेटर नोएडा 250

नोएडा 243

बुलंदशहर 235

बागपत 234

मुजफ्फरनगर 231

--------------------------

जयभीमनगर फिर रेड जोन में पहुंचा

शहर में गंगानगर और पल्लवपुरम क्षेत्र खराब श्रेणी में रविवार को रिकार्ड हुआ। जयभीमनगर क्षेत्र रविवार सुबह से रेड जोन में रिकार्ड हुआ। एक्यूआई सुबह 10 बजे 329 था, जो शाम को 317 रिकार्ड हुआ। गंगानगर का एक्यूआई सुबह 10 बजे 251 तो शाम छह बजे 240 रिकार्ड हुआ। पल्लवपुरम का एक्यूआई सुबह 10 बजे 270 रहा तो शाम को 254 रिकार्ड हुआ। शहर के तीनों वायु प्रदूषण केंद्रों के आसपास की हवा खराब रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें