परेशानी : स्कूल बंद, कैसे होगी परख और निपुण परीक्षा
प्रदूषण के कारण स्कूलों के बंद होने से मेरठ में बेसिक शिक्षा की निपुण परीक्षा और परख सर्वेक्षण में समस्या उत्पन्न हुई है। बच्चों की तैयारी रुक गई है और ओएमआर शीट भरने का अभ्यास नहीं हो पा रहा है।...
प्रदूषण के चलते स्कूल बंद होने से बेसिक शिक्षा में चार दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण और 27 व 28 नवंबर को होने वाले निपुण असेसमेंट टेस्ट को लेकर समस्या आ गई है। परीक्षा किस तरह से हो पाएगी यह विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। बेसिक शिक्षा परिषद में मेरठ में 27 नवंबर को (कक्षा एक से तीन तक) और 28 नवंबर को (कक्षा चार से आठ तक) के बच्चों की निपुण परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में भाषा और गणित पर फोकस होता है। वहीं, परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ओएमआरशीट भरवाई जाती है। प्रदूषण के चलते इस समय स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है पर ऑनलाइन मोड में स्कूल चल नहीं पा रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्कूलों में दोनों टेस्ट को लेकर बच्चों की तैयारी चल रही थी, लेकिन स्कूल बंद होने से बच्चों के अभ्यास पर विराम लग गया है। अभ्यास में ओएमआर शीट भरवाने का कार्य है, जो बच्चों को सामने बैठाकर ही करवाना पड़ता है। उधर, श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर की प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने बताया कि तैयारी स्कूलों में अभी रुक गई है, क्योंकि हर स्कूल के बच्चे के पास मोबाइल नही है। कक्षा तीन में अभ्यास में अधिक समस्या आ रही है। डीएन इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक युवराज ने बताया कि स्कूल खुलते ही छोटे बच्चे परीक्षा के अंतर्गत ओएमआर शीट कैसे भर पाएंगे क्योंकि अभ्यास स्कूल बंद होने के चलते रुका हुआ है।
बेसिक में एक लाख 33 हजार 169 बच्चों की परीक्षा
बेसिक शिक्षा में 1068 स्कूलों में एक लाख 33 हजार 169 बच्चों का निपुण और परख सर्वेक्षण होना है। वहीं माध्यमिक शिक्षा में राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन होना है जिसमें कक्षा 3, 6 व 9 के छात्र शामिल होते हैं।
इन्होंने कहा
निपुण परीक्षा नजदीक है और स्कूल बंद हैं। मेरठ मंडल में तैयारी रूक गई है। यदि स्कूल खुलते हैं तो अगले हफ्ते टेस्ट में बच्चों की परफार्मेंस भी चिंताजनक हो सकती है-आशा चौधरी, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।