परतापुर में कूड़े में लगी आग, धुएं-बदूब से उद्यमी बेहाल
Meerut News - परतापुर में दिल्ली रोड पर पॉलीटेक्निक कॉलेज और बड़े नाले के बीच खाली जगह को डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया गया है। उद्यमियों का कहना है कि रोजाना यहां कूड़ा डाला जाता है, जिससे धुआं और बदबू फैलती है। यदि...
परतापुर में दिल्ली रोड पर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज और बड़े नाले के बीच में खाली पड़ी जगह को डंपिंग ग्राउंड में तब्दील कर दिया। यहां कूड़े में लगी आग से औद्योगिक इलाके में फैल रहा धुआं और बदबू से उद्यमी परेशान है। उद्यमी निपुण जैन ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज और बड़े नाले के बीच में काफी बड़ी जगह खाली पड़ी है। दिल्ली रोड परतापुर में नाले के बराबर से काफी बड़ी एंट्री बनी हुई है, जिस पर ट्रक आ-जा सकते हैं। इस खाली जगह को कूड़े का बहुत बड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया। उद्यमियों का कहना है कि रोजाना ट्रॉलियों से बहुत गंदा बदबू से भरा कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे यहां कूड़े का पहाड़ बनता जा रहा है। इस कूड़े में कोई न कोई रोजाना आग लगा देता है, जिससे भयंकर धुआं, बदबू इंडस्ट्रियल एस्टेट परतापुर चंद्र देवी द्वार के अंदर एक बड़े पोल्यूशन के रूप में फैल जाता है। समस्या का समाधान नहीं होने पर उद्यमियों को आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ा तो उससे पीछे नहीं हटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।