क्राइम फाइल: ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
Meerut News - मेरठ में देहलीगेट पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चार चोरी के ई रिक्शा, छह बैटरी और तीन मोटर बरामद हुए हैं। आरोपी लंबे...
ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार -चार ई रिक्शा छह बैटरी और तीन मोटर अन्य सामान बरामद
फोटो
मेरठ, संवाददाता।
देहलीगेट पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपी छीपी टैंक शिव चौक कब्रिस्तान सिविल लाइन निवासी फैजान, श्याम नगर लिसाड़ीगेट निवासी इब्राहिम उर्फ राजा, इंचौली निवासी कासिफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनो के पास से चोरी के चार ई रिक्शा व छह चोरी की बैटरी व तीन ई रिक्शा की मोटर बरामद की है। सभी आरोपियो को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेश किया है।
देहलीगेट इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बीते दस जनवरी को प्यारे लाल अस्पताल से चालक सुशील कुमार ने ई रिक्शा चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, वही बीते 12 जनवरी को भी जयकरन का अस्पताल से ई रिक्शा चोरी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दोनो शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर दिल्ली रोड केसरगंज के पास से फैजान को ई रिक्शा की बैटरी व मोटर ले जाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ करने पर आरोपी फैजान ने बताया कि लंबे समय से ई रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। ई रिक्शा चोरी के बाद कबाड़ी इब्राहिम को मोटर और दूसरे कबाड़ी कासिफ का बैटरी को बेच देता था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर तीन और ई रिक्शा फैज ए आम कॉलेज के अंदर से बरामद किए है। वही दोनो कबाड़ी इब्राहिम व कासिफ के पास से मोटर व बैटरी बरामद की है। पुलिस ने तीन ई रिक्शा के मलिको को टे्रस कर लिया है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कबाड़ी समेत तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।