Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Struggle to Catch Chain Snatchers Near Lohiyanagar

चेन लूटने वाले बदमाश पुलिस पकड़ से दूर

Meerut News - लोहियानगर थाने के पास चेन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़ने में नाकाम है। बीते गुरुवार एक लेखपाल की पत्नी दूध लेने गई थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
चेन लूटने वाले बदमाश पुलिस पकड़ से दूर

लोहियानगर थाने के पास चेन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बीते गुरुवार लेखपाल की पत्नी दूध लेने जा रही थी तभी बदमाश उनसे चेन लूटकर फरार हो गए। दो दिन बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं सकी है। लोहियानगर पुलिस एनक्लेव निवासी गुरुवचन पाल परिवार के साथ रहता है। तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। बीते गुरुवार शाम को पत्नी पुष्पा देवी कालोनी की महिलाओं के साथ दूध लेने गई थी। लोहियानगर के पास सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने पुष्पा से सोने की चेन लूट ली।

बाकी महिलाओं के शोर मचाने पर बदमाश हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट लगाकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें