दौराला में पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का पालन

कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस भी जुटी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 May 2021 03:22 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस भी जुटी हुई है।

दौराला में शनिवार को जरुरी सामानों की दुकानों को छोड़कर कुछ लोगों ने बिना अनुमति अपनी दुकानें खोल ली थी। दौराला पुलिस ने बाजार में गश्त करते हुए इन दुकानों को बंद कराया। माइक से ऐलान कर लोगों को बेवजह सड़कों पर नहीं घूमने के साथ मास्क लगाने की चेतावनी दी। साथ ही पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों के चलान भी काटे। निर्धारित समय के बाद दुकानें बंद होने के बाद बाजार सूने हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। पुलिस चौराहों पर मुस्तैद होने के साथ गांवों में माइक से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ऐलान करने में जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें