Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Solve Murder Case Two Arrested in Teen s Death on Dhanteras Night

धनतेरस की रात हुई युवक की हत्या का खुलासा

Meerut News - टीपीनगर पुलिस ने धनतेरस की रात हुई युवक हर्षित पाल की हत्या का खुलासा किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। घटना बाइक टकराने के विवाद में हुई थी, जिसमें हर्षित को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 7 Nov 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

टीपीनगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने बुधवार को धनतेरस की रात हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर क्राइम संजीव कुमार चौहान और सर्विलांस प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि 28 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर कुछ युवकों का बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रॉड से हमला किया। इस हमले में शेखपुरा मलियाना निवासी हर्षित पाल गंभीर घायल हो गया। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अगली सुबह उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरु की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। छानबीन में कुणाल, प्रिंस, सागर, रोहित निवासीगण न्यू किशनपुरा थाना टीपीनगर और कुणाल उर्फ क्रश निवासी ग्राम सिंधावली थाना धौलाना जिला हापुड़ के नाम सामने आये। बुधवार को पुलिस ने कुणाल उर्फ क्रश और कुणाल जाटव को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहे की रॉड भी बरामद कर ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें