Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Seize Expired Medicines Worth Millions in Sardhana Raid

मेरठ में पकड़ा गया एक्सपायर दवाओं का जखीरा

Meerut News - सरधना पुलिस ने मेरठ रोड पर एक मकान पर छापा मारकर लाखों रुपये की एक्सपायर दवाएं पकड़ी हैं। आरोपी ने दवाओं की तारीख बदलकर उन्हें बाजार में बेचा। बरामद दवाओं में एंटीबायोटिक, हृदय, गुर्दा, शुगर, बीपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 6 Nov 2024 12:52 AM
share Share
Follow Us on

सरधना पुलिस ने मेरठ रोड स्थित एक मकान पर छापा मारकर लाखों रुपये की एक्सपायर दवाओं का जखीरा पकड़ा है। इन दवाओं को तारीख बदलकर बाजार में बेचा जाता था। बरामद दवाओं में एंटीबायोटिक के अलावा हृदय, गुर्दा, शुगर, बीपी की महंगी दवाएं और कफ सीरप शामिल हैं। छापा पड़ते ही आरोपी भाग निकला। मौके से केमिकल की बोतल, थिनर, नई तारीख की मुहर आदि सामान मिला है। मंगलवार दोपहर सरधना कस्बा चौकी इंचार्ज दलीप कुमार वाथम ने सूचना पर मेरठ रोड स्थित सिटी प्वाइंट के सामने नाजिम के मकान पर छापा मारा। मकान में 20 से 25 लाख रुपये की एक्सपायर दवाएं भरी मिलीं। अधिकतर दवाएं वर्ष 2019, 2022 और 2023 की एक्सपायर थी। आरोपी दवा कंपनियों के डिपो से एक्सपायर दवाएं खरीदते थे और उन्हें यहां लाकर नई तारीख डालकर उसे बाजार में बेच देते थे। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल की। सहायक आयुक्त औषधि अरविंद कुमार ने बताया कि बरामद दवाओं की कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये है। दवाइयों की सील कर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें