Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Search Operation in Meerut s Lisadi Gate and Lohiyanagar Colonies to Verify Tenants and Combat Crime

लिसाड़ी गेट की नई बस्तियों में पुलिस चलाएगी सर्च अभियान

Meerut News - मेरठ में लिसाड़ी गेट और लोहियानगर की नई कॉलोनियों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाएगी। किरायेदार सत्यापन अभियान के तहत बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा। हाल ही में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 18 Jan 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। लिसाड़ी गेट और लोहियानगर की नई कॉलोनियों-बस्तियों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाएगी। साथ ही किरायेदार सत्यापन अभियान भी यहां पूरा कराया जाएगा। यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जाएगा। जिन भी लोगों ने हाल फिलहाल में नगर निगम से कोई दस्तावेज बनवाया है, उनका भी सत्यापन होगा। ज्यादातर ऐसी कॉलोनी में कुछ बाहरी लोग आकर रहने लगते हैं, जिनकी जानकारी भी नहीं हो पाती। इसके अलावा अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोग भी पुलिस से बचने के लिए ऐसी जगहों पर पनाह लेते हैं। इसलिए ऐसी कॉलोनियों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में हाल ही में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कत्ल की वारदात अंजाम दी गई थी। ये परिवार हाल ही में रुड़की से यहां कॉलोनी में आकर रहने लगा था। इसके अलावा परिवार के बाकी सदस्यों ने भी आसपास की कच्ची कॉलोनी में जगह ले ली थी। घटना के बाद पता चला कि परिवार के कुछ लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है और लगातार जगह बदलकर रह रहे हैं। ऐसे में एसएसपी मेरठ ने लिसाड़ी गेट और लोहियानगर इलाके में ऐसी ही कच्ची और बाहरी कॉलोनियों में सर्च अभियान शुरू करने के लिए प्लानिंग की है। इन कॉलोनियों में पुलिस टीम सत्यापन करेगी और पता किया जाएगा कि परिवार यहां कब से रह रहा है। इसके अलावा ये भी पता किया जाएगा कि किसी मकान में कोई किरायेदार आया है तो उसका सत्यापन हुआ है या नहीं। इसके अलावा अपराध की घटनाओं को कारित कर ऐसे इलाकों में ही आकर कुछ अपराधी छिप जाते हैं। इस अभियान से ऐसे अपराधियों पर भी शिकंजा कसेगा। इसके लिए टीम बनाकर जल्द ही कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। वहीं, इसके बाद भी लगातार नजर रखी जाएगी।

--------------------------

लिसाड़ी गेट और लोहियानगर की कच्ची कालोनियों में सत्यापन और सर्च अभियान चलाया जाएगा। ऐसी कच्ची कालोनियों को बसा दिया गया है, जहां बाहरी लोग भी आकर रह रहे हैं। यहां पर पता किया जाएगा कि कहां से बाहरी लोग आकर रह रहे हैं। इनके सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें