Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Investigation Underway After Kidnapping Report in Daurala

दौराला में युवक के अपहरण का शोर, पुलिस दौड़ी

Meerut News - दौराला थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। युवक ने बताया कि काली स्कार्पियो सवारों ने उसे जबरन ले गया। पुलिस ने कॉलर की तलाश में कई टीमें भेजी, लेकिन युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 8 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

दौराला थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक के अपहरण का शोर मचा तो कई थाने की पुलिस दौड़ पड़ी। करीब एक घंटे पुलिस दौड़ती रही लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई। देर रात तक उस कॉलर की तलाश की जा रही थी, जिसने पुलिस कंट्रोल रूम पर युवक को अगवा करने की सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि युवक के सामने आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात सरधना के सलावा गांव निवासी लव सोम ने पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना दी। उसने बताया कि काली स्कार्पियो सवार उसके चचेरे भाई अनुज सोम का अपहरण कर ले गए हैं। वह अपने भाई को लेने के लिए पहुंचा था लेकिन स्कार्पियो सवार जबरन उसे ले गए। शोर मचाने पर भी गाड़ी नहीं रोकी। अपहरण की सूचना मिलते ही दौराला और सरधना थाने की पुलिस दौड़ पड़ी। जिस लोकेशन से युवक ने फोन किया था, पुलिस वहां पहुंची तो देखा युवक वहां नहीं है। पुलिस ने दोबारा उस युवक की लोकेशन ट्रेन की तो वह खतौली मिली। अफसरों को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद एक टीम को कॉल करने वाले युवक की तलाश में खतौली भेज दिया गया। देर रात तक पुलिस की टीमें कॉलर की तलाश में जुटी थीं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना था कि मामला संदिग्ध है। कॉल करने वाले ने पहले अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद फोन खुला तो उसकी लोकेशन खतौली मिली। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। युवक के सामने आने पर ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें