ड्रोन से हथियार तस्करी में 40 दिन में चार कदम नहीं सरकी जांच
Meerut News - पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस की जांच 40 दिन में आगे नहीं बढ़ी। एसटीएफ ने गिरोह के सदस्य और सरगना को पकड़ा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शासन...
पाकिस्तान से बार्डर पार कर ड्रोन की मदद से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस की जांच 40 दिन में चार कदम भी नहीं बढ़ी। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में एसटीएफ ने 23 नवंबर को गैंग के एक सदस्य और 20 दिसंबर को गैंग के सरगना अनिल बंजी को पकड़ा था। इनके खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर चर्चा हो गई थी, जिसके बाद शासन ने जांच एसटीएफ को सौंप दी है। इस प्रकरण में अब एसटीएफ मुख्य आरोपी अनिल बंजी को जेल से रिमांड पर लेकर आएगी। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने 23 नवंबर 2024 को कंकरखेड़ा में दरोगा राकेश कुमार(मथुरा में तैनात) के बेटे रोहन को स्कार्पियो समेत पकड़ा था। स्कार्पियो में छिपाकर रखी गई 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद किए थे। खुलासा किया गया कि यह हथियार अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी ने मंगवाए थे। इसके बाद एसटीएफ ने कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अनिल बंजी को 20 दिसंबर को एसटीएफ ने ही कंकरखेड़ा में गिरफ्तार किया था। आरोपी से तीन विदेशी हथियार भी बरामद किए गए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वायु सेना से नौकरी छोड़ने के बाद अनिल ने हथियारों की तस्करी शुरू की थी। आरोपी का कनेक्शन देश के कई बड़े गिरोह से है, जिन्हें हथियारों की खेप बेच चुका है। अनिल बंजी ने एसटीएफ के सामने खुलासा किया था कि उनका गिरोह पाकिस्तान बार्डर को ड्रोन की मदद से पार कराकर हथियार मंगवाता है। इस मामले में 40 दिन में कंकरखेड़ा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई जानकारी जुटाई। हथियारों की तस्करी के मामले में सीमा पार पाकिस्तान का कनेक्शन आने के बावजूद पुलिस का रवैया निराशाजनक था। ऐसे में शासन ने इस मामले में जांच एसटीएफ को दी है। एसटीएफ अब इस मामले में अनिल बंजी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
हथियार खरीदने वाले बनेंगे आरोपी
अनिल बंजी ने वेस्ट यूपी में कई लोगों को हथियार और पिस्टल बेची थी। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो शौकिया तौर पर हथियार रखते हैं और अनिल से विदेशी पिस्टल खरीद चुके हैं। ऐसे 27 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें दिल्ली और वेस्ट यूपी के लोग हैं। इन्हें भी जांच में शामिल कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।