नईम पर इनाम की फाइल डीआईजी के पास भेजी
Meerut News - नईम के खिलाफ पांच कत्ल के आरोप में पुलिस ने इनाम बढ़ाने की फाइल डीआईजी को भेजी है। जैसे ही डीआईजी हरी झंडी देंगे, इनाम 50 हजार होगा। नईम की तलाश के लिए पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली और रिश्तेदारों की...
पांच कत्ल के आरोपी नईम के खिलाफ इनाम बढ़ाने की फाइल डीआईजी को भेज दी है। डीआईजी की ओर से हरि झंडी होते ही नईम पर 50 हजार का इनाम हो जाएगा वहीं, दूसरी ओर नईम की घेराबंदी के लिए पुलिस उसका सारा आपराधिक रिकार्ड और रिश्तेदारों की कुंडली खंगाल रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि पूर्व में फरारी के दौरान नईम ने कहां-कहां पनाह ली थी। हालांकि तमाम कवायद के बावजूद नईम अभी तक हाथ नहीं आया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में मोईन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बच्चियों का घर में बुधवार देर रात नृशंस तरीके से हत्या की गई थी। वारदात को मोईन के सौतेले भाई नईम ने अंजाम दिया था और फरार हो गया था। घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार रात को करीब 8:45 बजे लगी थी। इसके बाद से ही नईम ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था और जयपुर होते हुए फरार हो गया था। नईम की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया था। नईम की तलाश करते हुए मेरठ पुलिस मालेगांव पहुंची थी। यहां नईम की दूसरी पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की है। फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में नईम की घेराबंदी के लिए इनाम की राशि 50 हजार करने की फाइल तैयार की गई है, जिसे डीआईजी के पास भेजा गया है। इनाम 50 हजार होते ही नईम के पीछे एसटीएफ भी लग जाएगी। दूसरी ओर, मेरठ पुलिस ने नईम की पूरी अपराधिक कुंडली बनाई है, जिसमें उसके मेरठ समेत दिल्ली, मुंबई और बाकी जगहों के अपराध का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही नईम के रिश्तेदार और मददगारों की भी लिस्ट बनाई गई है। एक-एक आदमी के यहां पुलिस की टीम भेजी जा रही है, ताकि नईम के बारे में जानकारी जुटाए जा सके। इस तरह से नईम की हर ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
नईम की तलाश में कई टीम लगाई गई है। फिलहाल कुछ परिचित लोगों से पूछताछ की जा रही है। नईम के बेटे सलमान पर 25 हजार का इनाम भी किया गया है।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।