पांच कत्ल : नईम के मददगारों की तलाश में लगी मेरठ पुलिस
Meerut News - मेरठ पुलिस को सुहेल गार्डन में पांच कत्ल करने वाले नईम का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस नईम के मददगारों की तलाश में है और उसकी लोकेशन का पता लगाने के प्रयास कर रही है। नईम और उसके बेटे सलमान ने 8...
लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में पांच कत्ल करके फरार होने वाले नईम का कोई सुराग मेरठ पुलिस को नहीं मिला है। अब पुलिस टीम नईम के मददगारों की लिस्ट बनाकर इनकी तलाश में लगी है। इनकी मदद से ही नईम की लोकेशन पता करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की दो टीम लगातार दिल्ली में लगी हैं और दो टीम को मुंबई में रोका गया है। वहीं, बाकी कुछ जगहों पर भी नईम के परिचित लोगों से पूछताछ जारी है। सुहेल गार्डन कॉलोनी निवासी मोईन, पत्नी आसमा और तीन बेटियों की 8 जनवरी 2025 की रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सभी पांच लाश घर के अंदर ही गुरुवार यानी नौ जनवरी को बरामद हुई थी। इस वारदात को मोईन के सौतेले भाई नईम ने अपने बेटे सलमान के साथ मिलकर अंजाम दिया था। चर्चा है कि नईम ने मोईन के घर में रखी करीब पांच लाख रुपये की नकदी को लूटने के लिए ही वारदात अंजाम दी थी। इसके बाद दोनों कार लेकर फरार हो गए थे। आरोपी नईम और उसके बेटे की तलाश में आठ टीमों को लगाया गया है, लेकिन आरोपी नईम हाथ नहीं आया। पुलिस नईम की तलाश में मुंबई, गोवा और दिल्ली समेत कई जगहों पर दबिश देने के लिए गई, लेकिन कोई खास जानकारी हाथ नहीं आई। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने नईम पर ईनाम बढ़ाने की फाइल भी आगे बढ़ा दी है। पुलिस अब इस मामले में खुलासे के लिए नईम के मददगारों की तलाश में लगी है। पता किया जा रहा है कि किस शहर में नईम के मददगार रहते हैं। इसके अलावा रिश्तेदारों की भी तलाश हो रही है। दूसरी ओर नईम के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के अनुसार ये भी पता किया जा रहा है कि नईम पूर्व के एक साल में कहां-कहां गया है और किन किन लोगों से संपर्क किया है।
नईम की तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं। फिलहाल नईम हाथ नहीं आया है। नईम के मददगारों की पहचान कर उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।