पुलिस लाइन से बाहर होंगे स्थानान्तरित पुलिसकर्मी
अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने मेरठ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानांतरित पुलिसकर्मियों से आवास खाली कराने का निर्देश दिया ताकि नए पुलिसकर्मियों को आवंटित किया जा सके। महिला...
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा है कि जिन पुलिसकर्मियों का दूसरे जनपदों में स्थानान्तरण हो चुका है और वह अभी भी पुलिस लाइन के आवासों में रह रहे हैं, उनसे तत्काल आवास खाली कराए जाएं। ताकि यह आवास स्थानान्तरित होकर आने वाले पुलिसकर्मियों को आवंटित हो सकें। वह शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में लगातार महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, इसलिए उनके लिए भी ऐसे आवासों से जुड़ा प्रस्ताव तैयार करें जिनमें महिला पुलिसकर्मी ही रह सकें। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्र, एसपी ट्रैफिक/लाइन राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी क्राइम अवनीश कुमार के अलावा प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह व सभी सीओ भी मौजूद रहे। परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के बाद वह लाइन के निरीक्षण के लिए निकल गए। सबसे पहले उन्होंने जिला मैस का रूख किया। वहां की व्यवस्थाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह बैरक पहुंचे। इसके बाद बारी बारी वह क्वार्टर गार्ड, जिम, कैफेटेरिया, सीपीसी कैंटीन, स्टोर समेत अन्य विभागों व सेक्शन में पहुंचे। पुलिस लाइन की आन्तरिक व्यवस्था से वह संतुष्ट दिखे और उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अफसरों को भी सराहा। कुछ जगह सफाई व्यवस्था पर उन्होंने जोर दिया।
महिला पुलिस के लिए मांगा प्रस्ताव
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने पुलिसकर्मियों के आवासों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि महकमे में महिला कर्मचारियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में महिला पुलिस के लिए अलग से ब्लॉक तैयार हो। उन्होंने लाइन में जगह चिन्हित कर उसका प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। ताकि शासन को भेजा जा सके और हरी झंडी मिलते ही काम शुरु हो सके।
मैस की सराहना, गंदगी पर खफा
एडीजी मैस की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाई साथ मैस के विस्तार पर बल दिया। उन्होंने यहां लाइब्रेरी भी देखी। अफसरों ने जब यह बताया कि लाइब्रेरी का स्पेस कम है और बच्चे अधिक आते हैं तो उन्होंने नई लाइब्रेरी से जुड़ा प्रस्ताव भी मांग लिया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर वह खासे गंभीर दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।