पुलिसकर्मियों को मिले आवास तो खिल उठे चेहरे
Meerut News - पुलिस लाइन में 192 नए आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवासों के लिए 2100 से अधिक आवेदन आए थे, जिनमें से पहले 600...
पुलिस लाइन में नवनिर्मित 192 आवासों का आवंटन कर दिया गया है। इसके साथ लंबे समय से लटकी प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई। आवास पाकर पुलिसकर्मियों के चेहरे खिल उठे। पूरी आवंटन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद वर्ष 2019-20 में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के लिए आवासों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसके पीछे की मंशा यह थी कि अगर पुलिसकर्मी अपने परिवारों के साथ रहेंगे तो डिप्रेशन से बचेंगे और बेहतर तरीके से ड्यूटी कर सकेंगे। करीब एक वर्ष पहले आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया लेकिन किसी न किसी तकनीकी समस्या के चलते आवंटन की प्रक्रिया अटक गई। पिछले माह कार्यदायी संस्था ने चार बहुमंजिला टॉवरों के रूप में निर्मित इन 192 आवासों को पुलिस लाइन को हैंडओवर कर दिया, जिसके बाद गुरुवार को आवास आवंटित कर दिए गए।
लॉटरी से हुआ आवंटन
बहुउद्देश्यीय हॉल में सीओ लाइन अंतरिक्ष जैन की देखरेख में आवंटन की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया गया। आवासों के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छोटे छोटे बच्चों ने लॉटरी खोली। जैसे जैसे पुलिसकर्मियों के नाम की लॉटरी खुलती गई, वैसे वैसे उनके चेहरे खिलते गए।
2100 से ज्यादा आवेदन
पुलिस लाइन में बने इन बहुमंजिला आवासों के लिए करीब 2100 से ज्यादा आवेदन पहुंचे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुरुआती 600 आवेदन लॉटरी का हिस्सा बने। अफसरों की मानें तो चार टॉवर बने हैं। एक टॉवर में 48 आवास हैं। 72 आवास हेड कांस्टेबल और 120 आवास कांस्टेबलों को आवंटित किए गए हैं।
इन्होंने कहा
पिछले माह कार्यदायी संस्था ने चारों टॉवर विभाग को सौंप दिए थे। कुछ कागजी प्रक्रिया लंबित थी, जिनको पूर्ण कराते हुए लॉटरी प्रक्रिया से आवास आवंटित कर दिए गए हैं-राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी लाइन/ट्रैफिक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।