Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice encounter with vicious robber at Lisadi Gate leg shot

लिसाड़ी गेट में शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Meerut News - लिसाड़ी गेट इलाके में बाजोट रोड पर 25 हजार के इनामी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 20 March 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मुख्य संवाददाता

लिसाड़ी गेट इलाके में बाजोट रोड पर 25 हजार के इनामी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया। जवाबी गोलीबारी में पुलिस की गोली से लुटेरा घायल हो गया।

बाजोट रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने भी गोलीबारी कर दी, जिसमें बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बाइक सवार की पहचान सिराज उर्फ सिराजुद्दीन निवासी श्याम नगर के रूप में हुई है। सिराज शातिर लुटेरा है और उस पर कई थानों से मुकदमे दर्ज हैं। सिराज पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। सदर बाजार में एक साल पहले हुई चार लाख की लूट के मामले में भी सिराज वांटेड है। आरोपी के पास से एक तमंचा और छह कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाना मुकदमा किया गया है। आरोपी सिराज को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें