डासना मंदिर की महापंचायत में पहुंचे मेरठ के लोग
Meerut News - मेरठ से डासना पहुंचे चहन सिंह बालियान को पुलिस ने महापंचायत में शामिल होने पर हिरासत में लिया। इस दौरान संतों और भीड़ के बीच विवाद हुआ। उनके साथ धक्कामुक्की की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो...
डासना में शिव शक्ति धाम मंदिर पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए मेरठ से डसना पहुंचे चहन सिंह बालियान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान बनाई गई एक वीडियो को मंदिर आए मेरठ के लोगों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति धाम मंदिर में रविवार को महापंचायत का ऐलान किया गया। पंचायत में शामिल होने के लिए मेरठ से भी काफी लोग पहुंचे थे। इनमें चहन सिंह बालियान और सचिन सिरोही भी शामिल थे। मंदिर पर कुछ संतों और भीड़ के बढ़ने के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने संतों को रोकने का प्रयास किया। इसी विवाद में पुलिस ने चहन सिंह बालियान को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उनके साथ धक्कामुक्की की गई। चहन सिंह को हिरासत में लेने का एक वीडियो उनके ही साथियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में वीडियो वायरल करते हुए पुलिस पर आरोप लगाए गए। इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। वहीं, दोपहर बाद पुलिस ने चहन सिंह बालियान को रिहा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।