Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPolice Controversy at Makeup Studio Traders Protest and FIR Ordered

मेकअप स्टूडियो में बवाल करने वालों पर मुकदमा

मेकअप स्टूडियो में महिलाओं के हंगामे और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने एसपी सिटी कार्यालय का घेराव किया। बाद में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ और 15-20 अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 24 Nov 2024 12:25 AM
share Share

मेकअप स्टूडियो में हुए बवाल में नौचंदी पुलिस के रवैये को लेकर शनिवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। वह एसपी सिटी ऑफिस पहुंचे और घेराव कर दिया। भाजपा नेता अंकित चौधरी भी आ गए। दोनों पक्षों से वार्ता और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एसपी सिटी ने नौचंदी इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। एक महिला को नामजद करते हुए 15-20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शास्त्रीनगर सेक्टर 11 निवासी आशु खरबंदा उर्फ अमित का एच ब्लॉक में खरबंदा मेकअप स्टूडियो है। शुक्रवार दोपहर दो महिला यहां मेकअप कराने आईं। भुगतान का समय आया तो महिलाओं ने बिल ज्यादा होने का शोर मचा दिया। वहां के स्टाफ से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इन दोनों महिलाओं ने फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने स्टूडियो के अंदर घुसकर स्टाफ से मारपीट कर दी। हंगामे के बीच नौचंदी पुलिस पहुंची और खानापूर्ति कर लौट गई। बाद में आशु खरबंदा ने थाने पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने जांच की बात कहकर टरका दिया। शनिवार सुबह व्यापारियों को पता चला कि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो वह शैंकी वर्मा और जीतू नागपाल के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। तभी भाजपा नेता अंकित चौधरी भी आशु खरबंदा के समर्थन में वहां आ गए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पूरे प्रकरण की गवाह है। नौचंदी पुलिस ने साक्ष्य होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने नौचंदी इंस्पेक्टर को फोन पर तत्काल मुकदमे के आदेश दिए। एफआईआर में एक महिला को नामजद किया है जबकि 15 से 20 अज्ञात शामिल हैं। सनी, हेमंत, अभिनव गुप्ता, सनी चोपड़ा, सनी अरोड़ा, लवनीश घई, नवजीत भाटिया, सोनू आदि व्यापारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें