पलायन की चेतावनी पर पुलिस महकमे में हड़कंप
Meerut News - फलावदा थाना क्षेत्र के गांव दांदूपुर में 12 मई को चुनावी रंजिश के तहत हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। इस पर पीड़ित परिवार ने मकान पर पोस्टर...
मवाना। संवाददता
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव दांदूपुर में 12 मई को चुनावी रंजिश के तहत हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। इस पर पीड़ित परिवार ने मकान पर पोस्टर चिपकाकर पलायन की चेतावनी दी। इसके पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के नाम जनसुनवाई पोर्टल पर भेज दिए। उधर, पीड़ित प्रमोद ने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस बुधवार रात घर पहुंची और पलायन करने वाले पोस्टरों को फाड़ दिया। इसके बाद गांव में एक गणमान्य व्यक्ति के यहां पंचायत हुई जिसमें पीड़ित पर पुलिस ने दबाव देते हुए दो मुख्य आरोपियों के नाम हटाने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। पीड़ित प्रमोद का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दो आरोपियों के नाम हटाने के लिए दूसरी तहरीर मांग रहे हैं। घटनाक्रम के अनुसार 12 मइ्र को ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इसमें पीड़ित प्रमोद सहित उसकी पत्नी सन्तलेश, पुत्र विक्रांत, प्रशांत, पीड़ित के पिता चमन सिंह, कविंदर, रामरती घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।