Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Bust Gang Faking Bike Theft Claims for Insurance Fraud in Meerut

नई बाइक चोरी दिखा क्लेम लेने वाला गिरोह दबोचा

Meerut News - मेरठ में लोहियानगर पुलिस ने नई बाइक चोरी दिखाकर क्लेम लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो नई बाइकों के चेसिस नंबर घिसकर उन्हें बेच देते थे। एक युवक ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
नई बाइक चोरी दिखा क्लेम लेने वाला गिरोह दबोचा

मेरठ। कार्यालय संवाददाता लोहियानगर पुलिस ने नई बाइक चोरी दिखाकर क्लेम लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो नई बाइकों के चेसिस नंबर घिसकर बेच देते थे।

लोहियानगर थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक युवक की बाइक चोरी हो गई थी। युवक लोहियानगर थाने आया और उसने अपना नाम आशु पुत्र ताहिर निवासी ग्राम सुराना मुरादनगर गाजियाबाद बताया। उसने पुलिस को हॉस्पिटल के बाहर से अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को आशु पर शक हुआ। उसके बारे में सूचना एकत्र की और हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आशु ने बाइक चोरी होने का राज खोल दिया। आशु ने पुलिस को बताया कि वह नई बाइक शोरूम से निकलवाते हैं और फिर उन्हें ऐसी जगह खड़ी कर देते हैं, जहां सीसीटीवी लगे हों। अपने साथियों से ही वह बाइक चोरी कराकर रिपोर्ट दर्ज करा देते हैं। पुलिस से रिपोर्ट लगवाकर वह इंश्योरेंस लेते हैं और असल बाइक के चेसिस व इंजन नंबर घिसकर उस पर नए नंबर डलवाकर सस्ते दाम पर बेच देते हैं। पुलिस ने ग्राम सुराना मुरादनगर गाजियाबाद निवासी आदिल और कस्बा खेकड़ा बागपत निवासी दिलशाद को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों के पास से दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें