Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice ban on helpers how will help reach

मददगारों पर पुलिस लगा रही रोक, कैसे पहुंचेगी मदद

Meerut News - होम आइसोलेशन में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए काम करने वाले कोरोना योद्धाओं पर पुलिस रोक लगा रही है। ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर रिफिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 May 2021 03:15 AM
share Share
Follow Us on

होम आइसोलेशन में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए काम करने वाले कोरोना योद्धाओं पर पुलिस रोक लगा रही है। ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर रिफिल कराने पहुंचने वाले लोगों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है, जबकि रिपोर्ट आने में नौ से 10 दिन का समय लग रहा है। ऐसे में बिना रिपोर्ट के उन्हें लाइन से बाहर कर दिया जा रहा है।

कई कोरोना योद्धा संकट के समय में मददगार बनकर सामने आए हैं। अपना ही पैसा खर्च कर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे और अब इन्हें मरीजों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। दवाओं से लेकर बाकी सामान भी घर पर दिया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस इन कोरोना योद्धाओं से अभद्रता कर रही है। शुक्रवार रात कुछ लोगों को परतापुर के ऑक्सीजन प्लांट पर सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने इसलिए लाइन से बाहर कर दिया, क्योंकि उनके पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं थी। कोरोना योद्धाओं ने मरीज की वीडियो कॉल पर बात भी कराई और ऑक्सीजन लेवल चेक कराया। दवाओं का पर्चा और आधार कार्ड समेत कई जानकारी दी, लेकिन पुलिस नहीं मानी। अधिकारियों से शिकायत की गई, जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए लाइन में जगह दी गई।

-------

इस समय सभी की प्राथमिकता है कि कोरोना से जंग में मदद करे और संक्रमण को फैलने से रोका जाए। जो संक्रमित हैं, उनकी मदद की जाए। पुलिस किसी भी कोरोना योद्धा को परेशान नहीं करेगी। मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं है तो बाकी तथ्यों की पुष्टि कराने के बाद मदद करेगी।

- अजय साहनी, एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें