नकली नोट के साथ दो युवक दबोचे, मुकदमा
Meerut News - परतापुर पुलिस ने शनिवार रात दो युवकों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। इन युवकों के पास 11 नकली नोट थे, जिसमें 4 नोट 500 रुपये के और 7 नोट 200 रुपये के थे। दुकानदारों ने इन्हें पकड़कर पुलिस को...
परतापुर पुलिस ने शनिवार रात नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों पैंठ में नकली नोट चलाने निकले थे कि तभी किसी दुकानदार ने पकड़कर पुलिस को बुला लिया। इनके पास से कुल 11 नकली नोट मिले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। परतापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पैंठ लगती है। यह देर रात तक चलती है। रात करीब साढ़े 9 बजे दो युवकों को कुछ दुकानदारों ने पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। दुकानदारों ने बताया कि यह युवक नकली नोट लेकर खरीदारी करते घूम रहे हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम वीरेंद्र निवासी शताब्दीनगर सेक्टर पांच और लोकेश बताये। तलाशी में उनके पास से पुलिस को करीब 11 नकली नोट बरामद हुए, जिनमें चार नोट 500 के और सात नोट 200 रुपये के थे।
फोटो स्टेट कर तैयार किए
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह नोट कलर फोटो कॉपी कर तैयार किए गए हैं। यह जाली करेंसी नहीं है जो तस्करी कर लाई जाती है। मुकदमा दर्ज हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।