Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice and Excise Team Raid House in Meerut Seize Large Cache of Illegal Liquor

मेरठ: आबकारी-पुलिस टीम का सुभाषनगर में छापा, शराब का जखीरा पकड़ा

Meerut News - मेरठ के सुभाष नगर में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक मकान में छापा मारकर होली के लिए जुटाए गए अवैध शराब के जखीरे को बरामद किया। शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 7 March 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ: आबकारी-पुलिस टीम का सुभाषनगर में छापा, शराब का जखीरा पकड़ा

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में शुक्रवार सुबह पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने संयुक्त रूप से एक मकान में छापा मारा। यहां पर होली के मद्देनजर शराब बिक्री के लिए जुटाए गए जखीरे को बरामद किया। घंटों चली कार्रवाई से खलबली मची रही। आबकारी विभाग और पुलिस से सुभाष नगर इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने की शिकायत की जा रही थी। इस पर शुक्रवार को आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर एक मकान पर छापा मारा। यहां पर टीम ने बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें