मेरठ: आबकारी-पुलिस टीम का सुभाषनगर में छापा, शराब का जखीरा पकड़ा
Meerut News - मेरठ के सुभाष नगर में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक मकान में छापा मारकर होली के लिए जुटाए गए अवैध शराब के जखीरे को बरामद किया। शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई।...
मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में शुक्रवार सुबह पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने संयुक्त रूप से एक मकान में छापा मारा। यहां पर होली के मद्देनजर शराब बिक्री के लिए जुटाए गए जखीरे को बरामद किया। घंटों चली कार्रवाई से खलबली मची रही। आबकारी विभाग और पुलिस से सुभाष नगर इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने की शिकायत की जा रही थी। इस पर शुक्रवार को आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर एक मकान पर छापा मारा। यहां पर टीम ने बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।