मेरठ डीएम से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी
मेरठ। मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेरठ समेत पांच जिलों के डीएम...
पीएम मोदी आज डीएम मेरठ से करेंगे संवाद
- गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बरेली-मुरादाबाद के डीएम भी होंगे शामिल
- कोरोना के रोकथाम के लिए करेंगे चर्चा, तीसरी लहर से निपटने के तैयारियों पर होगा संवाद
मेरठ। मुख्य संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेरठ समेत पांच जिलों के डीएम से कोरोना को लेकर संवाद करेंगे। इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री दूसरे राज्यों के डीएम से संवाद कर चुके हैं।
गुरुवार को मेरठ मंडल में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बरेली मंडल में बरेली और मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद जिले के डीएम से सीधा संवाद करेंगे। जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, नियंत्रण के उपाय और अन्य मामलों को लेकर संवाद करेंगे। डीएम से जिलों की जानकारी लेकर प्रधानमंत्री दिशा-निर्देश देंगे। संभावना है कि इस संवाद में मुख्यमंत्री और शासन के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के दौरान पहली बार प्रधानमंत्री सीधे डीएम से संवाद स्थापित कर रहे हैं। पहली लहर में गृह मंत्री अमित शाह अथवा केंद्रीय गृह सचिव एनसीआर के डीएम से संवाद करते थे। अब दूसरी लहर और तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री, डीएम से संवाद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।