किसान सम्मान निधि से किसानों के खातों में पहुंचे 585 करोड़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद के किसानों के खातों में 585 करोड़ 71 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। 2 लाख 41 हजार किसानों को सभी 17 किस्तें मिली हैं, जबकि 30 हजार से अधिक...
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद के किसानों के खातों में अब तक 585 करोड़ 71 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि जा चुकी है। जनपद के 2 लाख 41 हजार किसान ऐसे हैं जिन्हें अब तक सभी 17 किस्तों का लाभ मिल चुका है और 97 हजार 873 किसान ऐसे हैं जिन्हें अब तक केवल 2 किस्तों का ही लाभ प्राप्त हो सका है। हालांकि सभी 17 किस्तों के रूप में किसानों के खातों में 585 करोड़ 71 लाख 10 हजार की धनराशि जा चुकी है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी। योजना में किसानों के खाते में 2000 रुपये प्रति किस्त के हिसाब 6000 रुपये सालाना भेजे जाते हैं। हर चौथे महीने 2000 रुपये मिलने पर किसान इनका प्रयोग कृषि इनपुट के रूप में कर लेते हैं, जिससे उन्हें भारी राहत मिलती हैं। अब तक 17 किस्त जारी हो चुकी हैं। जनपद के किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 585 करोड़ 71 लाख 10 हजार रुपये किसानों के खातों में जा चुके हैं। पहली किस्त में 2 लाख 41 हजार 860 किसानों के खातों में 48 करोड़ 37 लाख 20 हजार की धनराशि जमा हुई थी। इसके बाद किसानों की जांच हुई तो इसमें उन किसानों को बाहर कर दिया गया जो सरकारी नौकरी में थे या आयकर भर रहे थे।
ई-केवाईसी नहीं होने पर हजारों किसान लाभ से वंचित
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सभी पात्र किसानों को आधार कार्ड की ई-केवाईसी करानी है। इसके लिए कृषि विभाग मशक्कत कर रहा है। गांवों में कैंप के साथ ब्लॉक स्तर पर कृषि विभाग कर्मियों को ई-केवाईसी करने का एप भी दिया गया है। इसके बावजूद अभी भी 30 हजार से ज्यादा किसान योजना के लाभ से वंचित हैं। उप कृषि निदेशक नीलेश मिश्रा का कहना है ई-केवाईसी के बगैर किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि नहीं पहुंच पा रही है। किसानों को इसके लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है और उनकी सहायता की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।