Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPlastic banned in subharti university campus

प्‍लास्‍टिक प्रतिबंधित, कैंपस में केवल पौधे लगेंगे

Meerut News - सुभारती यूनिवर्सिटी कैंपस में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। कैंटीन, कैंपस एवं हॉस्टल में प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग नहीं होगा। कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलों में केवल पौधे लगाए...

हिन्दुस्तान टीम मेरठThu, 7 June 2018 01:29 AM
share Share
Follow Us on

सुभारती यूनिवर्सिटी कैंपस में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। कैंटीन, कैंपस एवं हॉस्टल में प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग नहीं होगा। कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलों में केवल पौधे लगाए जाएंगे। यूनिवर्सिटी में पौधों की संख्या बढ़ाते हुए हरियाली का दायरा और बढेगा। शुरुआत में 50 पौधों को गोद लेते हुए उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई।

यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस पर कैंपस को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया। कैंटीन सहित सभी स्थानों से प्लास्टिक कप और अन्य उत्पादों को सीज करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज के अनुसार कैंपस में प्लास्टिक कप और बोतल प्रयुक्त नहीं की जाएगी। सभी हॉस्टल, कैंटीन एवं परिसर में इनका प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर 50 पौधों को गोद लेते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया। शल्या राज ने कहा कि कैंपस में प्लास्टिक की जो भी बोतलें हैं उनमें केवल पौधे रोपकर उनका प्रयोग किया जाएगा। डॉ.सरताज अहमद ने कहा कि कैंपस के सभी शिक्षक एवं छात्र मिलकर काम करेंगे। हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को मिलकर बचाएं। इस दौरान डॉ.नरेश कुमार, डॉ.रीना विश्नोई, डॉ.जुगरान, डॉ.पूजा गुप्ता, डॉ.मोहिनी गुप्ता, डॉ.रेना, डॉ.सारिका, आफरीन, महिमा, डॉ.मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ.वैभव गोयल भारतीय और पिंटू मिश्रा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें