Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPeople came forward to improve Surajkund 39 s system

सूरजकुंड की व्यवस्था संवारने को आगे आए लोग

सूरजकुंड पर असहाय और गरीब लोगों के अंतिम संस्कार में भारी परेशानी आ रही है। जागृति विहार निवासी एक किशोरी की कोरोना से मौत के बाद 2 दिन शव मोर्चरी में रखा रहा। पिता के पास अंतिम क्रिया के लिए पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 9 June 2020 02:16 AM
share Share

सूरजकुंड पर असहाय और गरीब लोगों के अंतिम संस्कार में भारी परेशानी आ रही है। जागृति विहार निवासी एक किशोरी की कोरोना से मौत के बाद 2 दिन शव मोर्चरी में रखा रहा। पिता के पास अंतिम क्रिया के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद अफसरों ने संस्कार को पैसे भेजे। जरुरतमंदों को अंतिम संस्कार के लिए कड़वे अनुभवों का सामना करना पड़ रहा है।

आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने मामले को प्रमुखता से उठाया। आलम यह है कि दाह संस्कार कराने वाले पुजारियों के पास पीपीई किट तक नहीं है। सूरजकुंड का संचालन करने वाली गंगा मोटर कमेटी जिसके संरक्षक कैंट विधायक तथा अनेक रसूखदार और धनाढ्य संस्था से जुड़े हैं। अब गंगा मोटर कमेटी के संरक्षक कैंट विधायक ने अपना मोबाइल नंबर जारी किया। वहीं, सोमवार को लोग पुजारियों को पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि देने के लिए भी आगे आए।

एमिगो ओवरसीज (इंपोर्टर एंड एक्सपोर्ट) के डायरेक्टर एवं समाजसेवी अंकित प्रजापति ने सोमवार को सूरजकुंड पहुंचकर 30 पीपीई किट, 30 फेस शिल्ड मास्क गलब्स और सैनिटाइजर आदि पुजारियों को दिए। उन्होंने दाह संस्कार करने वाले पुजारियों से उनकी समस्याएं पूछी और आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।

विधायक बोले किसी भी समय मुझे करें फोन

गंगा मोटर कमेटी के संरक्षक कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को अंतिम संस्कार कराने में कोई समस्या आ रही है तो हमें बताएं पूरा सहयोग किया जाएगा। मेरे मोबाइल नंबर 9412515005 पर किसी भी समय फोन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें