लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना
Meerut News - कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दौराला और लावड़ पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने सोमवार को दौराला...
दौराला/लावड़। संवाददाता
कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दौराला और लावड़ पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने सोमवार को दौराला में बिना अनुमित दुकान खोलने वाले व्यापारियों और लावड़ में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के चलान काटे।
इंस्पेक्टर दौराला किरणपाल सिंह ने बताया कि दौराला बाजार में बिना अनुमित कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते सोमवार को कस्बे और बाजार में गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पांच दुकानें बिना अनुमित के खुली पाई गईं जिन पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया। वहीं, बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए सकौती निवासी दो व्यापारियों से भी जुर्माना वसूला गया। साथ ही लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापार संघ दौराला अध्यक्ष हरपाल सिंह ने भी व्यापारियों को जागरूक करते हुए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। वहीं, लावड़ पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी ने बताया कि सोमवार को गश्त के दौरान आठ लोग बेवजह घूमते पाए गए जिनका मौके पर चालान कर जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।