मरीज का मोबाइल चोरी, दो कर्मचारियों से पूछताछ
Meerut News - एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से कोरोना संक्रमित मरीज का मोबाइल गायब हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया...
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से कोरोना संक्रमित मरीज का मोबाइल गायब हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
ब्रह्मपुरी निवासी उमेश अग्रवाल व उनकी पत्नी शशि अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने पर मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती थे। 17 मई को उमेश अग्रवाल की मृत्यु हो गई। शशि की हालत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुवार को उन्हें मेडिकल से सुभारती अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया। परिजनों के अनुसार, जब उन्हें शिफ्ट किया तो मोबाइल नहीं था। कोविड वार्ड का स्टाफ मोबाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। शशि के दामाद अंकुर गुप्ता ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है। पुलिस फिलहाल दो कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। मेडिकल के कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों का सामान चोरी होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।