Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsParana will do penance through online pooja

ऑनलाइन पूजा के माध्यम से तपस्वी करेंगे पारणा

Meerut News - अक्षय तृतीया के दिन श्री जैन श्वेतांबर मंदिर में आयोजित होने वाले मुख्य मेले में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पारणा के तपस्वी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 8 May 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

हस्तिनापुर। संवाददाता

अक्षय तृतीया के दिन श्री जैन श्वेतांबर मंदिर में आयोजित होने वाले मुख्य मेले में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पारणा के तपस्वी हस्तिनापुर पहुंचकर पारणा करते थे। इस बार कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति है तो दूसरे वर्ष भी मेला निरस्त कर दिया गया है। अक्षय तृतीया के दिन पारणा के तपस्वी अपने घर पर ही मंदिर में तीर्थंकरों की ऑनलाइन पूजा-अर्चना कराएंगे और श्रद्धालु ऑनलाइन प्रक्षाल देखकर पारणा करेंगे।

जैन धर्म में हस्तिनापुर तीर्थ पर पारणा करने का विशेष महत्व है। चूंकि भगवान ऋषभदेव ने अक्षय तृतीया के दिन इसी धरा पर राजा श्रेयांस द्वारा इक्षुरस से प्रथम पारणा किया था। तभी से जैन धर्म में पारणा की परंपरा चली आ रही है। प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते थे और पारणा करते थे परंतु कोरोना महामारी के कारण दूसरे वर्ष भी वर्षो से चली आ रही पंरपरा अधूरी रह जाएगी।

मंदिर कमेटी के महामंत्री शुभकांत जैन ने बताया कि इस बार मंदिर में पुजारी द्वारा सर्वप्रथम निशियां जी पर आदीश्वर भगवान के पारणे में मूल स्थल पर इक्षुरस से प्रक्षाल और पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद भगवान शांतिनाथ मंदिर में प्रक्षाल और पूजा तथा पारणा मंदिर में आदीश्वर भगवान की पूजा-अर्चना और इक्षुरस बोहरना की क्रिया की जाएगी। तत्पश्चात अष्टापद मंदिर में 24 तीर्थंकरों की प्रक्षाल पूजा तथा वार्षिक ध्वजारोहण किया जाएगा। इस बार लाइव वीडियो के माध्यम से वर्षीतप के लगभग 400 तपस्वियों को पारणा पूजा की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कराई जाएंगी। सभी तपस्वी अपने घर पर ही रहकर पारणा कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें