पंचायत चुनाव : 500 लोग चिह्नित, 100 मुचलका पाबंद
पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है, जो चुनाव के समय माहौल खराब कर सकते हैं। थाना...
पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है, जो चुनाव के समय माहौल खराब कर सकते हैं। थाना क्षेत्र के गांवों से लगभग 500 लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है। इनमें से 100 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है।
थाना प्रभारी बिजेश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। थाना क्षेत्र के सभी गांवों से ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनका चुनाव के दौरान रिकार्ड खराब रहा है। इस तरह के अभी तक पांच सौ लोगों को चिह्नित किया गया। 100 लोगों को अब तक मुचलका पाबंद कर दिया गया है, जबकि बाकी को नोटिस भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि शस्त्र भी जमा किए जा रहे हैं। 100 से अधिक शस्त्र जमा हो चुके हैं। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से शस्त्र जमा करने की अपील की है, साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि शस्त्र जमा नहीं किए तो फिर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।